शिमला (निस) :
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार सेब बागवानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अधिकारियों को बागवानों की समस्या का त्वरित निदान करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा न होने की स्थिति में बागवान उच्च अधिकारी को या सीधा मंत्री को शिकायत कर सकता है, जिस पर तुरंत कार्रवाई होगी। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिमला एवं किन्नौर मार्किट कमेटी की मंडी में अच्छे सेब को 2250 रुपये प्रति बाक्स का दाम मिला जबकि सोलन में 2000 रुपये प्रति बाक्स का दाम मिला।