हमीरपुर, 13 मई (निस)
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को हमीरपुर में नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत मीडिया से रू-ब-रू होते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर विकास के मामले को लेकर जोरदार हमला किया। अनुराग ने कहा कि उनसे 15 साल का हिसाब मांगने वाले बताएं कि 15 माह में उनकी सरकार ने हिमाचल में क्या किया। उनके पास 15 साल का पूरा हिसाब-किताब है। उनके चुनाव क्षेत्र नादौन में ही क्रिकेट स्टेडियम और उनके अगल-बगल से निकल रहा फोरलेन और मेडिकल कॉलेज का अाभास उन्हें होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऊना से 12 ट्रेनें चलाई गई हैं। फिर भी यह विकास उन्हें नजर नहीं आ रहा, तो फिर वह कुछ नहीं कर सकते। इस चुनाव के बाद भी वे आराम ही करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार भी भाजपा हिमाचल की चारों सीटें जीतेगी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने चालीस सालों तक ट्रेन ऊना नहीं पहुंचायी, लेकिन भाजपा ने अंब अंदौरा तक काम पूरा करवाया और इलेक्ट्रिक टेन तक चलवा दी। उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार ने ट्रेन लाइन के लिए अपना हिस्सा तक नहीं दिया और केन्द्र के पैसों का उपयोग किया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मेडिकल कालेज पर दिए बयानों पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मेडिकल कालेज शुद्ध तौर पर भाजपा की देन है।
और 2015 में भाजपा सरकार में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न तो एम्स और न ही मेडिकल कालेज के लिए जमीन दी थी।