शिमला, 27 मार्च (निस)
हिमाचल प्रदेश में लोगों को इस बार मार्च में ही जून जैसी गर्मी का अहसास हो रहा है। पहाड़ों पर तापमान में तेज वृद्धि का दौर जारी है। ऐसे में मार्च महीने में ही प्रदेश की ठंडी वादियों में लोगों के पसीने छूट रहे हैं तथा आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों में कहा गया है कि राज्य में 27, 28 और 29 मार्च को तीन दिनों तक मैदानी इलाकों में लू जैसे हालात बने रहेंगे और लोगों को गर्म हवाओं का सामना करना पड़ेगा। विभाग ने इन तीन दिनों के दौरान राज्य में मैदानी और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में गर्म हवाएं चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया है। प्रदेश में आज नौ शहरों का तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। इनमें से सर्वाधिक 37.4 डिग्री तापमान ऊना में दर्ज किया गया। राजधानी शिमला का तापमान भी आज 23.8 डिग्री तक पहुंच गया जो मार्च महीने में सर्वाधिक है।
हालांकि पहाड़ों पर मार्च में ही पसीने छूटने के बावजूद सुबह-शाम को मौसम काफी सुहावना बना हुआ है। इस सुहावने मौसम का आनंद लेने के लिए पर्यटन नगरी शिमला, चायल, कुफरी, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी जैसे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। पर्यटन नगरी शिमला में इस सप्ताहांत में होटलों में ऑक्यूपेंसी 80 फीसदी से ऊपर है। यही स्थिति मनाली और धर्मशाला की भी है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी और तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी रहेगा।