शिमला, 21 जनवरी (निस)
हिमाचल प्रदेश सरकार ट्विन इंजन हेलीकॉप्टर पट्टे पर लेगी। लीज पर हेलीकॉप्टर लेने के लिए सरकार ने निविदाएं आमंत्रित की हैं। निविदाओं को 5 फरवरी तक फाइनल किया जाएगा। तकनीकी व वित्तीय बिड में अव्वल रहने वाली कंपनी को लीज अर्थात पट्टे पर सरकार को हेलीकॉप्टर मुहैया करवाने के लिए 7 फरवरी को एलओआई जारी किया जाएगा। हैली कॉप्टर सरकार के पास 31 दिसंबर 2022 तक पट्टे पर रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने पट्टे पर हेलीकॉप्टर लेने के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। लीज पर लिए जाने वाले ट्विन इंजन हेलीकॉप्टर की क्षमता 5 से 8 तक सवारियों को लेकर उड़ान भरने की होगी। लीज पर सरकार को दिया जाने वाला हेलीकॉप्टर 15 साल से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए। साथ ही यह डीजीसीए के तमाम सुरक्षा मानकों पर खरा होना चाहिए। हेलीकॉप्टर के महीने में 3 से दिन से अधिक खड़ा रहने की स्थिति में सरकार सेवा प्रदाता कंपनी से रोजाना 40 हजार रुपए के हिसाब से दंड की रकम लेगी। यह राशि कंपनी की लीज राशि से काट ली जाएगी। निविदा में भाग लेने वाली कंपनी को धरोहर राशि के तौर पर 20 लाख तथा टेंडर फार्म के 5 हजार जमा करने होंगे।