शिमला, 3 अप्रैल (निस)
हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार का महत्वाकांक्षी जनमंच कार्यक्रम आज प्रदेश के सभी 12 जिलों में आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्रियों, विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने अलग-अलग स्थानों पर लोगों की समस्याएं सुनी तथा अधिकांश का मौके पर ही निपटारा किया। शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने की। भारद्वाज ने इस मौके पर कहा कि अंतिम पंक्ति में बैठे गरीब व्यक्ति की समस्याओं का निराकरण पिछले 4 वर्षो से जनमंच के माध्यम से किया जा रहा है। हर गरीब व्यक्ति की छोटी-छोटी समस्याएं होती है, उनकी समस्याओं का निराकरण जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से किया जा रहा है। जनमंच कार्यक्रम की निगरानी स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे हैं।जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आज विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर के उप-मंण्डल घुमारवीं की ग्राम पंचायत लद्दा में 25वें जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। ऊना में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जन समस्याओं का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करने को प्रतिबद्ध है।