शिमला (निस) : हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हुए ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज से प्रदेश में मौसम करवट लेगा। मौमस विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि 16 से 18 अक्तूबर तक राज्य में मौसम के मिजाज बिगड़े रहेंगे। विभाग ने 16 अक्तूबर को राज्य के मैदानी, मध्यम व अधिक ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर वर्षा व बर्फबारी की संभावना जताई है। विभाग ने 17 और 18 अक्तूबर को राज्य में अधिकांश स्थानों पर वर्षा व बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। 17 और 18 अक्तूबर को ही विभाग ने राज्य के मैदानी और मध्यम उंचाई वाले कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। आने वाले समय में प्रदेशवासियों को जोरदार ठंड का सामना करना पड़ सकता है।