शिमला, 11 नवंबर (हप्र)
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने शिमला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली से निष्कासित किए गए छह छात्रों को अस्थाई तौर पर परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की है। विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपनी विशेष शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह सशर्त अनुमति दी है, जो छात्रों द्वारा हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं के अंतिम निपटारे पर निर्भर करेगी। जस्टिस ज्योत्सना रिवाल दुआ के समक्ष हुई सुनवाई के दौरान विश्वविद्यालय की ओर से इस फैसले की जानकारी प्रस्तुत की गई। मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी। उल्लेखनीय है कि इन छात्रों को 20 सितंबर को कॉलेज में कथित हुड़दंग और शिक्षकों से दुर्व्यवहार के आरोप में निष्कासित किया गया था। अन्य निष्कासित छात्रों ने भी हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर की हैं, जिन पर कोर्ट ने प्रतिवादियों से चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।