शिमला (हप्र) : हिमाचल प्रदेश में लोगों को आने वाले कुछ दिनों तक तेज बरसात से राहत मिलती रहेगी। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों में कहा गया है कि राज्य में 18 सितंबर को कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होगी तथा अधिक ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है जबकि अन्य स्थानों पर मौसम साफ बना रहेगा। विभाग ने 18 सितंबर को वर्षा और अंधड़ को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। विभाग के अनुसार राज्य में आगामी एक सप्ताह तक अलग-अलग स्थानों पर वर्षा होगी। इस बीच राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान मौनसून काफी सक्रिय रहा और कई स्थान पर व्यापक से भारी वर्षा दर्ज की गई। बिलासपुर में इस दौरान सर्वाधिक 101 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा कुफरी में 35, कसौली में 28, नेरी में 27, करसोग व गोहर में 24-24 और बिजाही में 23 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
मध्यम व अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर मौसम में आए ताजा बदलाव से सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड का अहसास होने लगा है।