हमीरपुर, 24 जून (िनस)
भाजपा के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने सोमवार को जिला मुख्यालय के भाजपा कार्यालय में मीडिया से रू-ब-रू होते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तीखे हमले बोलते हुए चेतावनी दी कि यदि भाजपा के नौ विधायकों के खिलाफ निलंबन या बर्खास्तगी की कोई गैर कानूनी कार्रवाई की गई, तो फिर सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। महाजन ने आरोप लगाया कि विधायकों को धमकाया जा रहा है।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि जिस आधार पर विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी जा रही है, वे सारे मामले बेवजह के हैं। कानूनी तौर पर उनमें कुछ नहीं है। इसीलिए विधायकों के खिलाफ अगर किसी तरह की कार्रवाई की कोशिश की गई, तो प्रदेश के सभी सांसद, जिनमें चार लोकसभा के और तीन राज्यसभा के है, राष्ट्रपति और गृह मंत्री से मिलकर धारा 356 के तहत प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करेंगे।