धर्मशाला, 19 जनवरी (निस)
धर्मशाला के दाड़ी में दिल्ली के आयकर विभाग की छापेमारी मामले में नया मोड़ आ गया है। जिस घर में विभाग ने रेड की है वहां पर रह रही कोर्ट की महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। यह महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है। मामला संज्ञान में लेते हुए सेशन जज ने महिला को नौकरी से सस्पेंड कर दिया है। गौरतलब है कि आयकर विभाग दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा की 15-20 अधिकारियों की टीम ने पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर नार्थ जोन धर्मशाला के कार्यालय में बतौर विजिलेंस कर्मचारी तैनात व्यक्ति के दाड़ी बाइपास रोड स्थित आवास पर छापेमारी कर 18 करोड़ रुपए की अघोषित आय के दस्तावेज समेत बेनामी लेन-देन का हिसाब बरामद किया है। हिसाब नहीं मिलने पर घर में रखी नकदी व आभूषणों को विभाग द्वारा जब्त कर लिया गया है। गुरुवार को धर्मशाला पहुंची आयकर विभाग की टीम ने सबसे पहले इस अधिकारी के घर को चिन्हित किया और शुक्रवार सुबह घर में दबिश देकर उक्त अधिकारी व उसके परिवार वालों के मोबाइल फ़ोन कब्जे में लेकर घर की घेराबंदी लेकर तलाशी अभियान शुरू किया। यह मामला प्रकाश में तभी आया जब जिला एवं सत्र न्यायधीश ने अपनी एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया।
भूटान नरेश के जादुई सिक्के के नाम पर भी ठगे थे सवा करोड़
इससे पूर्व भी संबंधित कर्मचारी भूटान नरेश के कथित राइस पुलर क्वाइन (जादुई सिक्का) बेचने के नाम पर चंडीगढ़ के प्रेम सिंह राणा से 1.22 करोड़ रुपए ठगी मामले में आरोपी रह चुका है। इंटरनेट पर यूके की फर्जी कंपनी बनाकर इस ठगी को अंजाम दिया गया था। बताया जा रहा है कि धर्मशाला कोर्ट में तैनात महिला चतुर्थ कर्मचारी इसी घर में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। मामले का पता चलते ही सेशन जज ने पिछले कल महिला को अपने ऑफिस बुलाया था और आज महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए।