बीबीएन, 20 नवंबर (निस)
बरोटीवाला क्षेत्र में 14 मेमनों को अपना शिकार बना चुका तेंदुआ अभी भी घायल अवस्था में खुले में घूम रहा है। इससे जनता भयभीत है। जानकरी के अनुसार यह तेंदुआ किसी शिकारी द्वारा अन्य जानवर के शिकार के लिए लगाए गए शिकंजे में फंसकर घायल हो गया व इसकी एक टांग में बुरी तरह से चोट आई हुई है। बेशक वन विभाग की टीम हर समय उक्त तेंदुए के ऊपर नजर टिकाए हुए हैं वहीं वन विभाग ने सती वाला नदी में जानवरों को पकड़ने के लिए लगाये अवैध शिकंजे को भी बरामद कर लिया है। वहीं इसकी शिकायत बरोटीवाला थाना में दर्ज करवा दी गई है। ग्राम पंचायत बरोटीवाला के प्रधान हंसराज व उप प्रधान हितेंद्र शर्मा ने वन विभाग से मांग की है कि जिस गरीब किसान के 12 मेमने उक्त तेंदुए ने मार दिये हैं उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए।
वन खंड अधिकारी सूरजपुर रवि कुमार का कहना है की अवैध शिकंजे के मामले में वन विभाग द्वारा बरोटीवाला थाना में प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है। वहीं वन विभाग की टीम उक्त तेंदुए पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अगर यह तेंदुआ कहीं दिखाई देता है तो कृपया वीडियो बनाने के चक्कर में इसके नजदीक न जाएं व इसकी सूचना तुरंत वन विभाग की टीम को दें ।