शिमला, 31 जुलाई (निस)
जनजातीय जिला किन्नौर के लिप्पा मार्ग पर बीती रात एक इनोवा कार के गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चार युवकों की मौत हो गई। मरने वाले सभी चारों युवक लिप्पा गांव के थे। जानकारी के अनुसार ये युवक बीती रात अपनी कार से रिकांगपिओ से लिप्पा की ओर जा रहे थे। लिप्पा पहुंचने से कुछ ही पहले चरकामोड़ नामक स्थान पर ये कार अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक युवक की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई।
मृतकों की पहचान जगदीश चंद्र, सनम, सूरज और गंगा सेन के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
मंडी में कार हादसा, युवक की मौत, 2 घायल
मंडी (निस) : सरकाघाट के टीहरा में सड़क हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। टीहरा-मन्योह सड़क पर हुए इस हादसे में कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि बक्कर खड्ड से लाम्बरी जा रहे तीन युवकों की कार मन्योह गांव के पास मोड़ पर बेकाबू होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। इससे लाम्बरी गांव के अजय कुमार, राकेश कुमार और अजय गंभीर रूप से घायल हो गए। रात को हुए हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल की ओर दौड़े लोगों ने भरी बरसात में कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को सड़क तक लाकर अस्पताल ले जाने का इंतजाम किया। इसी बीच रास्ते में ही अजय कुमार की मौत हो गई जबकि राकेश कुमार और अजय गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज हमीरपुर अस्पताल में चल रहा है।
कार हादसे में बीडीसी सदस्य की मौत
मंडी (निस) : मंडी जिला के एहजू-गोलवां-लड़भड़ोल मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चालक की मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान रविंद्र ठाकुर निवासी रैंस के रूप में हुई है। रविंद्र ठाकुर पिहड़ बेहडलू तथा गंगोटी पंचायत के बीडीसी सदस्य थे तथा एक निजी स्कूल में बतौर शारीरिक शिक्षक कार्यरत थे।