बीबीएन, 10 अप्रैल (निस)
यूथ इंटक के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष जसविंद्र चौहान की अगुवाई में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने मानकपुर पहुंचने पर प्रदेश इंटक अध्यक्ष हरदीप बावा व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रामकुमार चौधरी का स्वागत किया। मानकपुर में यूथ इंटक द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए इंटक प्रदेशाध्यक्ष हरदीप बावा ने कहा कि आने वाले विस चुनावों में इंटक अहम भूमिका निभाएगी। प्रदेश के सभी अहम विस क्षेत्रों में इंटक संगठन के साथ-साथ कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पसीना बहा रही है। हरदीप बावा ने कहा कि इंटक मजदूरों की लड़ाई लड़ने के साथ साथ आम जनता की समस्याओं के लिए भी लड़ रही है। आने वाले विस चुनावों में इंटक के हजारों कार्यकर्ता एक निर्णायक भूमिका निभाएंगे।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक दून राम कुमार चौधरी ने यूथ इंटक के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष जसविंद्र चौहान को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इंटक मजदूरों के हक के लिए हमेशा ईमानदारी से लड़ती आई है। अब विधानसभा चुनाव भी नजदीक आने वाले हैं तो इंटक का हरएक कार्यकर्ता फील्ड में जाकर कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करे। इस मौके पर यूथ इंटक के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष जसविंद्र चौहान ने कहा कि आने वाले विस चुनावों में इंटक का हर कार्यकर्ता ईमानदारी के साथ काम करेगा और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करेगा।
इस मौके पर इंटक प्रदेशाध्यक्ष हरदीप बावा के साथ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रामकुमार चौधरी, इंटक के जिलाध्यक्ष संजीव कुंडलस, दून ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुलतार मेहता, युवा समाजसेवी बिंदू गोरसी,पूर्व प्रधान पोला राम चौधरी, लोदीमाजरा के उपप्रधान गुरचरण सिंह, पूर्व प्रधान किशोर धीमान, प्रिंस शर्मा, सुभाष ठाकुर, गजेंद्र तिवारी, नंदमोहन, विजय कुमार, राजन गोयल, गुरमीत सिंह, दारा सिंह, राजेंद्र सिंह, गुरनाम सिंह, सुरेंद्र सिंह, राकेश ढेला, राजेंद्र ढेला, मेहर चंद, केवल चौधरी समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।