शिमला, 14 फरवरी (निस)
हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार का महत्वाकांक्षी जनमंच कार्यक्रम आज प्रदेश के 10 जिलों में आयोजित किया गया। प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन और अन्य प्रतिबंधों के बाद ये दूसरा जनमंच था। लम्बे अरसे बाद आयोजित हुए इस जनमंच में जहां बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे वहीं हमीरपुर में जनमंच के दौरान अपनी समस्या लेकर आया एक व्यक्ति मंत्री के सामने ही गाली-गलौच पर उतर आया जिससे कुछ देर के लिए स्थिति काफी दुविधापूर्ण हो गई। उधर, सोलन जिला के कंडाघाट उपमंडल की ममलीग ग्राम पंचायत में आयोजित जनमंच के दौरान किसानों ने बीते छह महीनों से दूध के पैसे न मिलने का मामला उठाया। ये किसान अपना दूध डेयरी में दूध बेचते हैं और उनका न तो पूरा दूध सोसायटी खरीदती है और न ही उन्हें पैसे दिए जा रहे हैं जिससे दूध उत्पादकों में गुस्सा है। यहां शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जनमंच की अध्यक्षता की। जिला शिमला के शिमला ग्रामीण के विकास खण्ड बसन्तपुर की करयाली पंचायत में 20वां जनंमच कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश छठे वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने की।
132 शिकायतें आयीं
मंडी (निस) : खेल मंत्री राकेश पठानिया की अध्यक्षता में रिवालसर जनमंच में कुल 132 समस्याएं व शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 90 फीसदी से अधिक का निपटारा कर दिया गया। मंत्री ने शेष शिकायतों का समाधान अगले एक सप्ताह में करने के निर्देश दिए।
‘मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन’ शुरू
धर्मशाला (निस) : स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा है कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध एवं त्वरित समाधान उन्हें घर बैठे उपलब्ध करवाने के लिए ‘मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन’ शुरू की है। इसके अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति 1100 नम्बर पर फोन कर अपनी समस्या दर्ज करवा सकता है, रविवार को देहरा विधानसभा क्षेत्र के तहत बनखंडी में जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनसमस्याओं के घरद्वार निपटान के लिए ‘जनमंच’ एक महत्वपूर्ण मंच है।
मुख्यमंत्री ने दी पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि
शिमला (निस) : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को भाव-भीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र उनके बलिदान के लिए सदा ऋणी रहेगा जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
आमजन से सीधे संवाद का जरिया : सरवीण चैधरी
हमीरपुर (निस) : जनमंच अपने उद्देश्य पर खरा उतरा है और जनता को इसके माध्यम से सीधे संवाद का अवसर मिला है। यह बात सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धनेड़ की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झगड़ियाणी में आयोजित 22वें जनमंच की अध्यक्षता करते हुए कही। इस जनमंच के लिए क्षेत्र की सात पंचायतें चंगर, सेर बलौणी, धनेड़, ललीण, फरनोल, नारा व ब्राहलड़ी चिह्नित की गई थी। जनमंच में कुल 57 शिकायतें एवं 54 मांगें प्रस्तुत की गई जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।