बीबीएन, 13 फरवरी (निस)
झाड़माजरी अग्निकांड मामले में एनआर एरोमा उद्योग में सभी लापता लोगों की तलाश जारी है। रविवार को मिले शवों में चार कर्मियों के अवशेष मिले थे जिससे उनके परिजनों ने उनकी पहचान कर ली है, जिससे अब सर्च ऑपरेशन लगभग खत्म होने को है। हालांकि एनआर एरोमा उद्योग परिसर में अब भी एसडीआरएफ के जवान सर्च आपरेशन कर रहे हैं, ताकि परिसर के अंदर शवों के शरीर का अवशेष बाकी न रह जायें। बता दें कि दो फरवरी को हुए भीषण अग्निकांड के बाद से लगातार यहां उद्योग परिसर में सर्च आपरेशन चल रहा था। बारह दिन बाद अब इस हादसे में नौ लोगों की दुखद मौत की पुष्टि हो गई है। इस मामले में सबसे पहली मौत उत्तर प्रदेश की पिंकी की पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान हो गई थी। पिंकी ने चौथी तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी। वहीं, उसके बाद उद्योग से चार शवों को तीन फरवरी को निकाला गया था। अब शेष चार शवों को रविवार 11 फरवरी को बाहर निकाला जा चुका है। पुलिस ने बताया कि परिसर के अंदर रविवार को दो पैकिंग में शवों को बाहर किया गया था। इससे सभी को यही अनुमान था कि यह दो लोगों के शव होंगे, लेकिन जांच व परिजनों की पहचान करने पर पता चला है कि वह दो नहीं बल्कि चार महिला कर्मियों के शव हैं। इनमें परिजनों ने अपने बच्चों की पहचान पैर की पायल, हाथ में पहनने वाले कड़े और गले में पहनी जाने वाली चेन तथा हाथ में कड़े से की है। हालांकि अब आठ मृतक महिला कर्मियों की पहचान पूरी हो चुकी है, लेकिन अब भी चंबा निवासी महिला की पहचान नहीं हो पाई है। संभावना जताई जा रही है कि जुंगा स्थित पहचान के लिए रखा गया शव, तंबा की चंपो का हो सकता है।