ज्ञान ठाकुर/निस
शिमला, 23 जून
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षा अधिकारी एएसपी ब्रजेश सूद को कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह द्वारा कथित तौर पर थप्पड़ मारने से उपजे विवाद के मामले में हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। थप्पड़ मारने के आरोपी कुल्लू के एसपी गौरव सिंह को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है। गौरव सिंह को कोई तैनाती नहीं दी गई है और उनका मुख्यालय सेंट्रल रेंज मंडी फिक्स किया गया है। कुल्लू के एसपी का कार्यभार सेंट्रल रेंज के डीएसपी मधुसूदन शर्मा को सौंपा गया है। मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी एएसपी ब्रजेश सूद को भी तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया गया है और उनका मुख्यालय पुलिस हेड क्वार्टर शिमला निर्धारित किया गया है। इस विवाद में ब्रजेश सूद की पैरवी करने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पीएसओ बलवंत सिंह को भी स्थानांतरित कर दिया गया है और उनका मुख्यालय भी पुलिस हेडक्वार्टर तय किया गया है। पुलिस महानिदेशक ने आईजी इंटेलीजेंस को तत्काल प्रभाव से पीएसओ बलवंत सिंह के स्थान पर किसी अन्य एनजीओ को मुख्यमंत्री का पीएसओ तैनात करने को कहा है। यही नहीं इन दोनों अधिकारियों और पीएसओ बलवंत सिंह को अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया है। ये लोग इस मामले की प्रारंभिक जांच पूरी हो जाने तक अनिवार्य अवकाश पर रहेंगे। प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये कार्रवाई हिमाचल प्रदेश पुलिस एक्ट की धारा 63 के तहत पुलिस बल में अनुशासन और सभ्य आचरण बनाए रखने को लेकर की गई है। फिलहाल पंडोह स्थित आईआरबी की तीसरी बटालियन में एएसपी पुनीत रघु को ब्रजेश सूद के स्थान पर मुख्यमंत्री का सुरक्षा अधिकारी तैनात किया गया है।
मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनके सुरक्षा प्रभारी एएसपी ब्रजेश सूद को कुल्लू के एसपी गौरव सिंह द्वारा कथित तौर पर थप्पड़ मारने के मामले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। मुख्यमंत्री ने मनाली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस तरह का विवाद नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और विवाद के लिए जिम्मेवार किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले की तुरंत जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है।