शिमला, 1 जनवरी (निस)
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में तेंदुओं का आतंक लगातार बरकरार है। आज शहर के माल रोड के साथ स्थित वीआईपी क्षेत्र यूएस क्लब में सुबह लगभग साढ़े छह बजे एक तेंदुए के अचानक पहुंच जाने से लोगों में दहशत फैल गई। इस तेंदुए को सुबह की सैर पर निकली एक महिला ने उस समय देखा जब उसे कुत्तों ने घेर लिया था और तेंदुआ एक पेड़ पर चढ़ गया था। इस महिला ने तुरंत ही आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। जिस पर काफी भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। इस दौरान वन विभाग और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई तथा इस तेंदुए को ट्रेंकुलाइजर गन से बहोश कर टूटीकंडी स्थित वन विभाग के पुनर्वास केंद्र पर ले जाया गया। वन विभाग के एसीसीएफ अनिल ठाकुर ने बताया कि तेंदुआ अभी छोटा है और इसकी उम्र एक साल से कम बताई गई है।
गौरतलब है कि दो माह पहले ही शिमला में मुख्यमंत्री के आवास के पास ही एक तेंदुआ देखा गया था। गत चार महीने में शिमला शहर में तेंदुआ दो बच्चों को अपना निवाला बना चुका है।