शिमला (निस) : हिमाचल प्रदेश में चल रहे 68 नशा निवारण व पुनर्वास केंद्रों को निर्धारित मानकों की अनदेखी अब महंगी साबित होगी। प्रदेश सरकार के मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण ने निर्धारित मानक पूरा न करने वाले ऐसे केंद्रों पर नकेल कस दी है। इसके तहत दो नशा निवारण व पुनर्वास केंद्रों को राज्य मानसिक स्वाथ्य प्राधिकरण ने तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है जबकि शेष नशा निवारण व पुनर्वास केंद्रों के बारे में भी संबंधित जिलों से रिपोर्ट मांगी गई है और रिपोर्ट आने पर इन केंद्रों पर भी सरकार ने ताला लगा देने की तैयारी कर ली है। प्रदेश सरकार ने जिन दो नशा निवारण व पुनर्वास केंद्रों को बंद करने का फरमान सुनाया है वे दोनों सोलन जिले के परवाणू से संबंधित है। इनमें निम्रता फाउंडेशन और नव ज्योति फाउंडेशन नशा निवारण व पुनर्वास केंद्र शामिल हैं।