मंडी, 11 नवंबर (निस)
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए हवलदार राकेश कुमार का पार्थिव शरीर सोमवार दोपहर सेना के विशेष हेलीकाप्टर द्वारा मंडी लाया गया। इस खबर ने जिले में शोक की लहर दौड़ा दी है। शहीद की पार्थिव देह कांगणी हेलीपैड पर पहुंची, जहां परिजनों, स्थानीय नेताओं और अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
हवलदार राकेश कुमार ने अपनी जान की आहुति देकर देश की सुरक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। कांगणी हेलीपैड पर शहीद के पार्थिव शरीर को उतारते वक्त उनके भाई कमल कुमार, नाचन के विधायक विनोद कुमार और डीआईजी मंडी सौम्या सांबशिवन ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद शहीद का शव नेरचौक मेडिकल कॉलेज से होते हुए उनके गृह गांव बरनोग भेजा जाएगा, जहां मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार होगा।
शहीद का अधूरा रह गया सपना : राकेश कुमार की शहादत ने उनके परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है। उनका घर 2023 की आपदा में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था और वे अभी किराए के मकान में रह रहे थे। शहीद राकेश कुमार के भाई कर्म सिंह ठाकुर ने बताया कि राकेश ने जनवरी में नए घर का निर्माण शुरू करने का वादा किया था, लेकिन वह शहादत के बाद यह सपना अधूरा छोड़ गए। शहीद के परिवार को अब एक स्थायी घर की सख्त जरूरत है। ग्राम पंचायत छम्यार के उप प्रधान रेलू राम ने सरकार से शहीद के परिवार को तत्काल सहायता प्रदान करने की अपील की है। शहीद राकेश कुमार के योगदान और उनके परिवार की तकलीफें हम सबके लिए एक प्रेरणा हैं।
शहादत पर सीएम-डिप्टी सीएम ने जताया शोक
शिमला (हप्र) : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए नायब सूबेदार राकेश कुमार की शहादत पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने उनके बलिदान को कृतज्ञ राष्ट्र द्वारा हमेशा याद रखने की बात कही और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। उप-मुख्यमंत्री ने भी शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।