मंडी, 12 नवंबर (निस)
शहीद राकेश कुमार की पार्थिव देह घर पहुंचते ही पत्नी भानुप्रिया ने अपने शहीद पति को माथा चूमकर श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ अंतिम विदाई दी। यह मार्मिक दृश्य सभी की आंखों में आंसू ले आया। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे शहीद राकेश कुमार की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव बरनोग पहुंची, जहां परिजनों ने अंतिम दर्शन किए। शहीद की पत्नी भानुप्रिया का दिल टूट गया था, लेकिन उसने इस कठिन घड़ी में साहस का परिचय दिया और पति की शहादत को सलाम किया। शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। बाद में पार्थिव देह को गांव के श्मशान घाट ले जाया गया, जहां विधायक विनोद कुमार, इंद्र सिंह गांधी, डीसी मंडी अपूर्व देवगन, डीआईजी सौम्या सांबशिवन और अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। शहीद के बेटे प्रणव ने 9 वर्ष की आयु में अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। सेना के जवानों ने हवाई फायर करके शहीद को अंतिम सलाम दिया।
राकेश कुमार के बड़े भाई कर्म सिंह ने सरकार से शहीद के परिवार को नया घर देने और छम्यार स्कूल का नाम शहीद के नाम पर रखने की मांग की। शहीद राकेश कुमार जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए थे।