शिमला, 21 सितंबर (निस)
कीर्ति चक्र से सम्मानित जयसिंहपुर के शहीद अनिल चौहान का परिवार सरकारों की वादा खिलाफी से खासा नाराज है। अनिल की शहादत के वक्त सरकार द्वारा किए गए वादों के डेढ़ दशक बाद भी पूरा न होने से नाराज परिवार सोमवार को कीर्ति चक्र लौटाने राजभवन पहुंच गया। परिवार के सदस्यों में शहीद की माता राजकुमारी भी शामिल थी। परिवार के सदस्य राजभवन के समक्ष धरने पर बैठ गए। इस दौरान पहले से ही राजभवन में मौजूद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की राजभवन से निकलते वक्त उन पर नजर पड़ी। जयराम ठाकुर ने अपना काफिला रोक कर उनसे बात की। मुख्यमंत्री ने सभी वादों को पूरा करने का आश्वासन उन्हें दिया। साथ ही उन्हें अपने कार्यालय भी बुलाया।
जयसिंहपुर के अनिल चौहान ने साल 2002 में असम में शहादत पाई थी। 2004 में उन्हें कीर्ति चक्र से नवाजा गया। शहीद अनिल चौहान की माता राजकुमारी का कहना है कि उनके बेटे के नाम पर स्मारक बनाने के साथ स्कूल का नामकरण कर अपग्रेड करने का वादा किया गया था। मगर अभी तक इन्हें पूरा नहीं किया गया है।
शहीद की मां राजकुमारी का कहना है कि 23 साल के बेटे ने 2002 में असम में अपनी शहादत दी थी। मुख्यमंत्री ने शहीद की माता को आश्वासन दिया कि वह शहीद अनिल चौहान के मामले को देखेंगे और शहीद के सम्मान के रूप में इस सम्बन्ध में उचित कार्रवाई की जाएगी।