शिमला, 12 सितंबर (निस)
जनमंच कार्यक्रम का आज प्रदेश के सभी 12 जिलों में आयोजन किया गया। यह प्रदेश सरकार का 23वां जनमंच कार्यक्रम था। जनमंच कार्यक्रम में अभी तक 50 हजार से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं, जिनमें से 48000 से अधिक शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है।
शिमला जिले में जनमंच कार्यक्रम जुबल-नावर-कोटखाई विधासभा क्षेत्र के कलबोग में आयोजित किया गया। इस अवसर पर शहरी विकास एवं आवास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि आज के जनमंच कार्यक्रम में कलबोग पंचायत सहित 11 पंचायत क्षेत्र के लोगों की ऑनलाइन 76 समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 73 समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया। उधर, किन्नौर जिला के निचार में 78 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमे से 26 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया।
जनमंच में 1609 शिकायतें हुईं प्राप्त
हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में इन जनमंच में 1609 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया।