बीबीएन, 30 अक्तूबर (निस)
प्रदेश के सोलन ज़िला के बद्दी उपमंडल में अब लोग अपने वाहनों का पंजीकरण सुगमता से करवा सकेंगे। उपमंडलाधिकारी कार्यालय बद्दी में लाइसेंस पंजीकरण प्राधिकरण कार्यालय आरम्भ हो गया है।
मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने आज बद्दी में इस कार्यालय का विधिवत शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि बद्दी हिमाचल प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है। यहां लाइसेंस पंजीकरण प्राधिकरण कार्यालय का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग के अनुसार यह कार्यालय बद्दी में आरम्भ किया गया है।