शिमला (निस) : एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय के कुलपति पर नियमों को ताक पर रखकर बैक डोर से नौकरियां बांटने का आरोप लगाया है। शिमला से जारी बयान में एनएसयूआई ने कहा कि कुलपति ने पहले करोना काल में गुपचुप तरीके से सहायक आचार्यों के पद भरने का प्रयास किया था। इसके विरुद्ध एनएसयूआई ने आवाज उठाई और उन्हें पीछे हटना पड़ा। उन्होंने कह कि हिमाचल में करोना के चलते 14 जून तक सभी शैक्षणिक संस्थान बन्द किए गए हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय ने माइक्रो बायोलॉजी, इतिहास में छंटनी प्रक्रिया आरंभ कर दी है। एनएसयूआई अध्यक्ष ने कुलपति से मांग की है कि वह बताएं की ऐसी कौन की मजबूरी है कि उन्हें नियमों को ताक पर रख कर नियुक्तियां के पड़ रही है।