शिमला (निस) : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय आगामी 15 मार्च से स्नातकोत्तर की पहले तथा तीसरे सत्र की नियमित तथा दूसरे व चैथे सत्र की री-अपीयर की परीक्षाएं आयोजित करेगा। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी ने आज शिमला में दी। उन्होंने बताया कि परीक्षाएं प्रदेश के 42 परीक्षा केन्द्रों पर होंगी तथा कोविड-19 के मद्देनजर छात्रों की सुविधा के लिए उनके घर के नजदीक ही सेंटर दिए गए हैं तथा इस सम्बन्ध में परीक्षा केन्द्रों के अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं।