शिमला, 18 दिसंबर (निस)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की। उन्होंने प्रधानमंत्री को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश 25 जनवरी, 2021 को 50वां पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाएगा। मोदी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को वर्तमान सरकार के सफलतापूर्वक तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने और 25 जनवरी को पूर्ण राज्यत्व दिवस के स्वर्ण जयन्ती समारोह के लिए बधाई दी। उन्होंने दोनों में से एक कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल होने और भविष्य में राज्य को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री को जिला शिमला में 1796 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 111 मैगावाट की सावड़ा कुड्डू परियोजना का लोकार्पण करने के लिए आमंत्रित किया। यह जल ऊर्जा उत्पादन का प्रमुख स्रोत होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र की नीति सहयोग के कारण 2497 करोड़ रुपये के संयुक्त निवेश के साथ 210 मैगावाट लूहरी स्टेज-1 और 66 मैगावाट धौला सिद्ध परियोजना आधारशिला के लिए तैयार है। उन्होंने प्रधानमंत्री से 233.32 मिलियन यूएस डॉलर की एडीबी वित्त पोषित पर्यटन अधोसंरचना विकास परियोजना को शीघ्र मंजूरी देने का आग्रह किया।
नागचला हवाई अड्डे के रडाॅर सर्वेक्षण में तेजी लाने को भी कहा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय नागर विमानन मन्त्री हरदीप सिंह पुरी से भी भेंट कर मंडी के नागचला में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के रडाॅर सर्वेक्षण में तेजी लाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित हवाई अड्डा हिमाचल के पर्यटन को प्रोत्साहन प्रदान करने के साथ आवश्यकता के समय एयरफोर्स के लिए बेस के रूप में सेवाएं प्रदान करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री ने शिमला और गगल हवाई अड्डों के रन-वे के विस्तार के साथ शिमला हवाई अड्डे पर वायु परिवहन सेवा को पुनः शुरू करने का भी आग्रह किया। केन्द्रीय मंत्री ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकारण के अधिकारियों को प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।
हिमाचल को विशेष महत्व देने का आग्रह
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज नयी दिल्ली में केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की। उन्होंने केन्द्रीय वित्त मंत्री से केन्द्र सरकार द्वारा वित्तीय हस्तांतरण में हिमाचल प्रदेश को विशेष महत्व देने का आग्रह किया। उन्होंने नागचला में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के लिए धन उपलब्ध करवाने का भी अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री से राज्य में पर्यटन अधोसंरचना के विकास के लिए राज्य की एडीबी द्वारा वित्त पोषित 233.22 मीलियन यूए. डॉलर की परियोजना को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्ष भर भारी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है और पर्यटकों के लिए वैश्विक स्तर की आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने एडीबी द्वारा वित्त पोषित एक परियोजना तैयार की है।