शिमला, 11 फरवरी (निस)
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज राजभवन शिमला में हिमाचल संस्कृत अकादमी शिमला के पूर्व सचिव व संस्कृत विशेष अधिकारी उच्चतर शिक्षा विभाग डा. मस्तराम शर्मा की पुस्तक ‘अथर्ववेद’, जिसमें प्रतिशाख्य एवं अष्टाध्यायी का तुलनात्मक अध्ययन किया गया है, का विमोचन किया। राज्यपाल ने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस पुस्तक से व्याकरण शास्त्र के रहस्य को तथा अथर्ववेद के वैदिक व्याकरण सूत्रों से किस प्रकार से शब्द का उच्चारण किया जाना चाहिए, विशेष लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में संस्कृत व संस्कृति दोनों की रक्षा व संवर्धन आवश्यकता है। डा. मस्तराम शर्मा ने इस मौके पर कहा कि पुस्तक के माध्यम से बताया गया है कि किस प्रकार से इन वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया जाना चाहिए।