मंडी, 4 जुलाई (निस)
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों ने मैस को लेकर हंगामा कर दिया। कुछ छात्र छात्राओं ने कालेज के बाहर आकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। उनकी मांग थी कि उन्हें टोकन के माध्यम से मैस का खाना दिया जाए। उनकी जब मर्जी होगी तभी मैस में खाना खाएंगे, जब इच्छा नहीं होगी तो खाना नहीं खाएंगे। उनका कहना है कि वे ज्यादातर समय बाहर खाना खा रहे हैं लेकिन मैस का पैसा पूरा देना पड़ रहा है।
छात्रों का कहना है कि हमें टोकन दिया जाए जितने टोकन होंगे उतना ही पैसा मैस को दिया जाएगा। छात्र अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे।
कालेज प्रबंधन को जब नारेबाजी का पता चला तो प्रधानाचार्य डा. आरसी ठाकुर ने छात्रों से आकर बातचीत की। प्रधानाचार्य ने उन्हें कहा कि यदि वे स्वयं मैस का संचालन करना चाहते हैं तो उनके लिए विकल्प खुला है। इस समय ठेकेदार के माध्यम से मैस का संचालन बिना किसी नफा नुकसान के किया जा रहा है जोकि बेहतर तरीके से कार्य कर रहे हैं।