ज्ञान ठाकुर
शिमला, 11 अगस्त
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक बस सहित कई वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गए। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 25 से 30 लोग लापता हैं। 6 लोगों को बचाया गया है, जो घायल हैं। यह जानकारी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दी। भूस्खलन में 3 कारें, एक ट्रक और एक बस दब गई। बस किन्नौर के मूरंग से हरिद्वार जा रही थी। हादसा किन्नौर में एनएच-5 पर न्यूगल्सरी के पास थाच नाले के पास हुआ। बताया जा रहा है कि बस में 32 लोग सवार थे। ड्राइवर और कंडक्टर ने छलांग लगाकर जान बचाई। अन्य सवारियों का अभी कोई पता नहीं है।
प्रधानमंत्री ने की सीएम जयराम से बात, स्थिति का लिया जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात कर वहां भूस्खलन के कारण उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘किन्नौर में भूस्खलन से पैदा हुई स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात की। प्रधानमंत्री ने वहां जारी राहत अभियान के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।’ हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बुधवार को हुए बड़े भूस्खलन में मलबे के नीचे 40 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस समेत कई वाहन मलबे में दब गए हैं। बस में करीब 40 यात्री सवार थे।