शिमला, 27 फरवरी (निस)
मंडी में शिवधाम का निर्माण 150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जायेगा, जो मंडी जिला में आने वाले पर्यटकों के लिए एक मुख्य आकर्षण होगा। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज मंडी के कांगणीधार में बनने वाले शिवधाम की आधारशिला रखने के बाद कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगणीधार में शिवधाम को 9.5 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाया जाएगा और यह छोटी काशी मंडी आने वाले पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण होगा।
27 करोड़ की लागत से बनेगी अनाज मंडी
जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य को वन विभाग की मंजूरी मिलते ही मंडी शहर में 27 करोड़ रुपये की लागत से अनाज मंडी का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वित्त आयोग ने भी मंडी केे ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के लिए एक हजार करोड़ रुपये और कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 400 करोड़ रुपये की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि जेल रोड स्थित जेल को किसी दूसरी उपयुक्त जगह पर स्थानांतरित किया जायेगा।