हमीरपुर (निस)
जिला पुलिस ने नशा कारोबारी को 5 किलो 22 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा है। उसकी कीमत लगभग 5 लाख आंकी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोरंज उपमंडल के जाहू (चाब) के पास एक कार से पुलिस ने 5 किलो 22 ग्राम 5 मिलीग्राम चरस बरामद की है। आरोपी रतनलाल पुत्र लोट राम निवासी ठेला जिला कुल्लू अपनी गाड़ी में भारी मात्र में यह चरस लेकर लेकर देर रात हमीरपुर की ओर आ रहा था। सूचना मिली थी कि देर रात को एक कार में सवार व्यक्ति चरस को ला रहा है उसी के आधार पर पुलिस ने चारों ओर नाके लगाए हुए थे और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान जाहू चौकी प्रभारी ने कार को रोका और जब चेकिंग की गई तो काफी मात्र में चरस को बरामद किया गया। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी आकृति शर्मा ने बताया कि चरस आरोपी रतनलाल को न्यायालय में पेश किया जाएगा तथा इसका पुलिस रिमांड लिया जाएगा।