सोलन, 25 दिसंबर (निस)
करिसमस डे सोलन, पकसौली, सुबाथू व डगशाई के चर्चों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्रिसमस डे पर लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को मैरी क्रिसमस कहकर बधाईयां दी। लोगों ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। सोलन के मालरोड स्थित कैथोलिक चर्च और आर्मी एरिया में स्थित सेंट स्टीफन चर्च, कसौली शहर के क्राइस्ट चर्च, बैपटिस्ट चर्च, सैंट पैट्रिक कैथोलिक चर्च व कैथोड्राल चर्च सनावर में क्रिसमस डे मनाया गया। इस मौके पर केक काटकर खुशियां मनाई। लोगों ने कैंडल जलाकर गीत भी गाए। रात को भी स्थानीय लोगों के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र के अलावा विदेशी पर्यटकों ने भी चर्च में प्रार्थना सभाएं कर क्रिसमस डे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर सांता क्लॉज ने लोगों को उपहार भी भेंट किए। नवंबर माह से मौसम में आई ठंडक से इस बार कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार व्हाइट क्रिसमस होगा। यहां खिली धूप ने बाहरी राज्यों से यहां आए पटर्यकों को निराश किया।