सोलन, 8 सितंबर (निस)
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि समग्र व्यक्तित्व निर्माण में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। डाॅ. शांडिल यहां एेतिहासिक ठोडो मैदान में सोलन हाॅकी क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे।
तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की 14 टीमों के लगभग 200 महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। डाॅ. शांडिल ने इस अवसर पर कहा कि भारत को पूरे विश्व में हाॅकी के बेहतरीन खिलाड़ियों के लिए जाना जाता है। गत ओलंपिक खेलों में हाॅकी में कांस्य पदक जीतकर भारत पुनः हाॅकी में अपना लोहा मनवाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारतीय हाॅकी अपना खोया वैभव प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है।
डाॅ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्राम स्तर तक खेल अवसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्यरत है। सोलन में हाॅकी खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए एस्ट्रोटर्फ मैदान विकसित करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।
महापौर पूनम ग्रोवर, जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, खंड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, शहरी कांग्रेस के अध्यक्ष अंकुश सूद, खंड कांग्रेस समिति सोलन के महासचिव कुनाल सूद, अस्पताल रोगी कल्याण समिति के सदस्य विनीश धीर, कांग्रेसी नेता सुशील चौधरी, मनोनीत पार्षद रजत थापा, उपमंडलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, सोलन हॉकी क्लब के अध्यक्ष एसपी जगोता व अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।