कपिल बस्सी/निस
हमीरपुर, 8 मार्च
स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल कॉलेज में सोमवार को प्रात: कॉलेज की छात्रा बीमारी के चलते परिसर में बेहोश होकर गिर पड़ी। छात्रा के बेहोश होकर गिरने से परिसर में छात्रों की भीड़ जमा हो गई। छात्रा को अस्पताल ले जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। जब एंबुलेंस को दूरभाष के माध्यम से कॉल किया गया लेकिन जब काफी देर तक एंबुलेंस के ना पहुंचने पर छात्र भड़क गए आखिर एक प्राइवेट गाड़ी से छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। कॉलेज प्रशासन द्वारा भी कोई व्यवस्था न करने को लेकर वहां मौजूद छात्र भड़क गए। बीमारी के चलते छात्रा को कमजोरी आ गई थी जिसके चलते वह चक्कर खाकर परिसर में गिर गई थी जिसका अब अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिस समय यह घटना हुई तो जिला उपायुक्त भी कॉलेज में महिला दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंची हुई थी। उपायुक्त की गाड़ी को आता देख एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को घेर लिया और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ उसके रवैए को लेकर नारेबाजी करने लगे। उनका कहना था कि अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी का प्रबंध नहीं किया गया जिस वजह से देरी हुई। छात्रों ने जिला उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने इस मामले की छानबीन करने की मांग की है।