हमीरपुर, 23 मई (निस)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविन्द्र सिंह सुक्खू द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में धूमल पर की गई टिप्पणी पर तंज कसते हुए कहा कि सुक्खू को ही नहीं पता की वह क्या बोलना चाह रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि धूमल का कार्यक्रम पारिवारिक कार्यक्रम है और हम समाज में रहते हैं तो स्वाभाविक है कि हम लोगों को कार्यक्रम में जाना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक प्रस्तावित थी पर जब इस कार्यक्रम की सूचना मिली तो मंत्रिमंडल की बैठक 23 की जगह 26 मई को निर्धारित कर दी। उन्होंने कहा कि अभी सुक्खू को नई-नई जिम्मेदारी मिली हुई और उसी कारण वह कुछ अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं और उनकी बातों कोई भी सीरियसली नहीं ले रहा है। जयराम ने कहा कि उन्होंने दिल्ली दौरे पर वह भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा विभिन्न केन्द्रीय मंत्रियों से प्रदेश में चल रही योजनाओं को गति देने के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रदेश के प्रति विशेष स्नेह रहा है। इसलिए ही केन्द्र सरकार का 8 साल का कार्यकाल पूरा होने का भव्य कार्यक्रम 31 मई को शिमला के रिज मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इसके साथ ही अगले माह 16 और 17 जून को देश में पहली बार आयोजित होने वाले मुख्य सचिवों का सम्मेलन धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर वन मंत्री राकेश पठानिया, उप मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी, विधायक नरेंद्र ठाकुर, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री भी उपस्थित थे।
कांग्रेस को केन्द्र सरकार का आभार जताना चाहिए
मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की टिप्पणियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता को राहत देने पर कांग्रेस व विपक्षी दलों को आपत्ति क्यों है जबकि इसके लिए उन्होंने केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त करना चाहिए। जयराम ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई भी मुद्दा नहीं रह गया है इसलिए वह घटिया टिप्पणियां कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा शिमला नगर निगमों के चुनावों पर भी विजय हासिल करेगी और भाजपा चुनावों को जीत कर मिशन रिपीट करके एक नया इतिहास बनाएगी। जब उनसे कांग्रेस द्वारा कई टिप्पणी की भाजपा का मिशन रिपीट नहीं डिलीट होगा पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस को देश से मुक्त करने जा रही और प्रदेश भी कांग्रेस मुक्त हो जाएगा।