रामपुर बुशहर (निस) :
व्यापार मंडल निरमंड के प्रयासों से जीएसटी को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन स्थानीय चंडीमाता मंदिर सराय भवन में किया गया। कार्यशाला में कुल्लू जिला के आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक आयुक्त अश्वनी कुमार शर्मा ने व्यापारियों को नियमित रूप से जीएसटी रिटर्न्स फाइल कर अनावश्यक जुर्माने से बचने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जिन व्यापारियों की पिछली कोई टैक्स देनदारी बची है, उसका भुगतान बिना किसी जुर्माने के अदा करने का एक और सुनहरा मौका व्यापारियों को 21 मार्च तक प्रदान किया है।