रामपुर बुशहर (निस):
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल को जिस तरह से महिलाओं और आम जनता को राहत देने वाली कई घोषणाएं की है, उसके बाद प्रदेश के बागवान भी उम्मीद से टकटकी लगाकर प्रदेश के मुखिया की तरफ देख रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी इस बात को श्रेय लेने में जुटी है कि प्रदेश की सरकार केजरीवाल सरकार की तर्ज पर घोषणाएं कर रही हैं। रामपुर बुशहर एससी विंग के सचिव दीवान मिंडन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने साबित कर दिया है कि हिमाचल भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को एडॉप्ट कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब सेब बागवानों के लिए भी सरकार द्वारा कुछ कदम उठाये जाना जरूरी है। सेब बागवान भी बहुत सालों से प्रदेश की सरकारों से उम्मीद लगाकर बैठे हैं। आम आदमी पार्टी इन बागवानों के हित में हमेशा खड़ी रही है। उन्होंने बताया कि जैसे दिल्ली सरकार फसल खराब होने पर किसानों को 20000 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा देती है, उम्मीद है कि हिमाचल प्रदेश सरकार भी इसी तर्ज पर सेब बागवानों को फसल का मुआवज़ा देने की घोषणा करेगी।