कपिल बस्सी
हमीरपुर, 24 अप्रैल
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार की बंदिशों के चलते शनिवार को बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा छाया है। अधिकांश लोग घरों पर ही हैं। जिले के शहरों व कस्बों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली। अन्य दिनों की अपेक्षा सड़कों पर बसों की संख्या कम रही। बसों में भी कम सवारियां नजर आईं। सरकारी दफ्तर बंद रहे। दुकानें मार्केट, व्यावसायिक स्थल माॅल, जिम, खेल परिसर बंद रहे। कुछ विभागों के कर्मचारियों ने फाइव डे वीक के चलते घर से काम किया। प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत जिले के बाजार व दफ्तर दो दिन के लिए बंद रखे गए हैं। हालांकि लोगों की आवाजाही व वाहनों पर प्रतिबंध नहीं है बाबजूद इसके बाजारों में लोगों की भीड़ न के बराबर नजर आई। जिले में शराब की दुकानें, ढाबे, होटल, रेस्तरां खुले रहे। जिलाभर में गत वर्ष की तरह लाॅक डाउन जैसे हालात नजर आए। जिला उपायुक्त देवश्वेता ने बताया कि जो आदेश बाजारो को बंद रखने के दिए गए थे, उसका सभी लोग पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग हाथ-धोने के साथ-साथ मास्क लगाने व अन्य नियमों का पालन करें।