धर्मशाला, (निस) :कांगड़ा के फेरा गांव में ब्यास नदी में दो छात्र डूब गए। बताया जाता है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब युवक सेल्फी ले रहे थे। छात्रों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। डूबने वाले छात्रों के नाम अंशुल और आयुष हैं, जो कि अपने पांच स्कूली दोस्तों के साथ ब्यास नदी के किनारे चट्टानों पर पार्टी करने और सेल्फी लेने आए थे। इन छात्रों ने घर में आधार कार्ड अपडेट करने का बहाना लगाया था। अंशुल और आयुष गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल गरली में जमा एक के छात्र थे। घटनास्थल पर कपड़े, कोल्डड्रिंक की बोतल व गिलास मिले हैं। इसके अलावा स्कूटी भी सड़क किनारे खड़ी मिली है। अंशुल कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार गांव कठियाडा गरली जिला कांगड़ा का रहने वाला था, जो कि अपने माता और पिता का इकलौता बेटा था। ऊना के अम्ब के गांव पोलिया परोतां का रहने वाला आयुष अपने मामा के घर रहता था।