शिमला, 20 फरवरी (निस)
जुब्बल-नावर-कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने कहा है कि जुब्बल-नावर-कोटखाई में विकास के अधूरे पड़े कार्य को गति प्रदान कर एक तय समय सीमा में पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा। रोहित ठाकुर आज कोटखाई तहसील की गरावग पंचयात में आयोजित जन आभार व विधायक जनता के द्वार कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। रोहित ठाकुर ने कहा कि निहारी गरावग सड़क को स्तरोन्नत कर मेटलिंग टाइलिंग के कार्य पर लगभग 6.17 करोड़ ख़र्च होंगे तथा जल्द ही इस सड़क का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि 2017 में कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत 6.28 करोड़ की गरावग दरकोटी सिंचाई योजना इस वर्ष जनता को समर्पित की जायेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी हैं और इसी सोच के चलते जुब्बल-नावर-कोटखाई में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाग़वानी,बिजली और पानी के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायत गरावग के सभी गांवों को कांग्रेस कार्यकाल में सड़क सुविधा से जोड़ा गया।