कपिल बस्सी/निस
हमीरपुर 7 जून
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर में प्रदेश भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार से हिमाचल में अभूतपूर्व विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाए जाने व प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के प्रगति पथ पर तीव्रता से आगे बढ़ने की बात कही है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने हिमाचल में न सिर्फ विकास कार्यों की झड़ी लगाई बल्कि अभूतपूर्व विकास कार्यों को अमली जामा पहनाने का काम किया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहले गरीब के परिवार में किसी को कोई बीमारी घेर लेती थी तो पूरे परिवार पर संकट का अंधेरा छा जाता था। इलाज के लिए पैसे जुटाना बहुत बड़ी चुनौती होती थी। आज देश के हर गरीब को दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना ‘आयुष्मान भारत’ का सहारा दिया गया है, जिसमें हर परिवार को 5 लाख रूपए तक का इलाज मुफ्त मिल सकता है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारी माताएं बहनें खाना बनाने के लिए रसोई में धुएं से संघर्ष करती थीं जिस से कई बीमारियाँ उन्हें जकड़ लेती थीं, मोदी सरकार ने सिर्फ 8 साल में ही करीब 9 करोड़ 17 लाख गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 3 करोड़ से अधिक घर बन चुके हैं और गरीबों को पक्की छत देने के लिए पूरी तेजी से काम चल रहा है।