धर्मशाला, 19 मई (निस)
तिब्बती मामलों के लिए अमेरिका की विशेष समन्वयक उजरा जेया ने आज यहां दलाई लामा से मुलाकात की। उन्होंने भारत और अमेरिका में स्वतंत्रता एवं लोकतंत्र की समृद्ध परंपराओं के बारे में चर्चा की। तिब्बत की निर्वासित सरकार ने एक बयान में कहा कि संक्षिप्त वार्ता के दौरान जेया ने दलाई लामा को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और अमेरिका के लोगों की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने दलाई लामा के शांति के संदेशों के लिए विश्व की ओर से आभार जताया। बैठक में तिब्बती नेता पेंपा शेरिंग, नोरजिन डोल्मा और नामग्याल चोयडुप तथा अमेरिका की विशेष समन्वयक के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी शामिल हुए। दलाई लामा ने कहा कि उनकी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किये जाने के बावजूद तिब्बती लोगों को दिल जीतने और उनका मन बदलने में चीन नाकाम रहा है।