शिमला, 1 जून (एजेंसी)
चंबा जिले के चुराह उपमंडल के माखन, चचूल और जूरी गांवों के लोगों ने सड़क संपर्क और इंटरनेट कनेक्शन जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर शनिवार को लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया। संवल ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले दूरस्थ गांवों माखन और चचूल तथा चरदा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले जूरी गांवों के लोगों ने कहा कि जब तक जिला प्रशासन उनकी शिकायतें नहीं सुनता, तब तक वे मतदान नहीं करेंगे। रवि नाम के एक ग्रामीण ने कहा, ‘जब तक जिला प्रशासन यहां आकर हमारी शिकायतें नहीं सुनता, हम वोट नहीं देंगे।’ माखन गांव के निवासी मुकेश कुमार ने कहा, ‘हम अभी भी इंटरनेट कनेक्टिविटी, सड़क और बिजली का इंतजार कर रहे हैं तथा स्थिति दयनीय है।