शिमला, 5 नवंबर(हप्र)
शिमला में बीते दो दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे वोकेशनल शिक्षक चौड़ा मैदान मे खुले आसमान के नीचे रात गुजार रहे हैं। हालांकि शिक्षकों के पास हलकी रजाइयां व गद्दे हैं, मगर शिमला की नवंबर की ठंड में इन शिक्षकों को खुले आसमान के नीचे देख कोई भी पसीज सकता है। कुछेक शिक्षकों के साथ तो उनके छोटो छोटे बच्चे भी चौड़ा मैदान में हैं। सरकारी उपक्रम के अधीन नौकरी के साथ साथ एरियर के भुगतान की मांग कर रहे इन शिक्षकों ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी मांगों को माने जाने तक अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगी। दूसरी ओर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस मुद्दे पर पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में कहा कि वोकेशनल शिक्षकों की तैनाती 17 कंपनियों के माध्यम से हुई है। उन्होंने कहा कि करीब अढ़ाई हजार वोकेशनल ट्रेनर प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में बच्चों को वोकेशनल शिक्षा दे रहे हैं। 17 में से 16 कंपनियों ने एरियर का भुगतान कर दिया है। एक कंपनी ने एरियर का भुगतान नहीं किया। विभाग ने इस कंपनी से भुगतान न करने बारे स्पष्टीकरण मांगा है।