मंडी, 26 मई (निस)
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मण्डी के सिराज विधानसभा क्षेत्र के भाटकीधार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है जिसमें हिमाचल से चारों सीटों का सहयोग रहेगा। पांच चरण के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहुमत से आगे निकल गये हैं। अब आपके सहयोग से हम 400 पार के लक्ष्य के लिए लड़ रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार कर्मचारी विरोधी सरकार हैं। आज कर्मचारियों से जुड़े मसले हल नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी सरकार में थी तो हमने कांग्रेस सरकार के समय से लंबित पड़े वेतन आयोग की सिफ़ारिशों को लागू किया। समय-समय महंगाई भत्ता समेत अन्य देयों का भी भुगतान किया। हमने कॉंट्रैक्ट पीरियड को तीन साल से घटाकर दो साल किया। चाहे मेडिकल बिलों का भुगतान हो हुआ अन्य बिलों का, सबको समय पर किया। लेकिन इस सरकार ने सारे काम रोक रखे हैं। कर्मचारियों को सिर्फ़ परेशान किया जा रहा है। पेंशनर्स के मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं हो रहा है। हिमकेयर बंद है, सहारा बंद है। नौकरियों से युवाओं को निकाल दिया हैं।