शिमला, 29 अक्तूबर (हप्र)
शिमला जिले के कोटखाई में एक जघन्य हत्या का मामला सामने आया है, जहां पति ने अपनी पत्नी धनमाया (22) की निर्ममता से हत्या कर दी। आरोपी रमेश नेपाल का रहने वाला है। उसने अपनी पत्नी के शव को कमरे में बंद कर दिया और अपने तीन साल के बच्चे के साथ मौके से फरार हो गया। महिला का शव तीन दिन तक घर में पड़ा रहा, जिससे बदबू आने लगी।
स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मामला उजागर हुआ। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर हत्यारे पति को शिमला के नारकंडा से गिरफ्तार कर लिया और मासूम बच्चे को भी बरामद किया। बताया गया है कि रमेश ने लोहे के औजार से पत्नी पर हमला किया था। दंपति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते यह घटना हुई। रमेश बागवान राजिंदर सिंह के सेब बगीचे में काम करता था और वहीं अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रह रहा था। शव को रजाई के नीचे छिपाने के बाद वह फरार हो गया।