शिमला (निस) :
हिमाचल प्रदेश में लोगों को आने वाले दिनों में जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने 2 और 3 दिसंबर को प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों में कहा गया है कि इन दो दिनों के दौरान अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होगी। विभाग ने इस दौरान मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने और आसमानी बिजली गिरने का भी येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि भारी बर्फबारी की संभावना को देखते हुए अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। प्रदेश में 1 से 4 दिसंबर तक मौसम के मिजाज बिगड़े रहेंगे। 2 और 3 दिसंबर को राज्य के अधिकांश स्थानों पर वर्षा हो सकती है।