करनाल (हप्र)
मुख्य दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, करनाल जसबीर कौर ने शनिवार को श्रद्धानंद अनाथ आश्रम का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अपने दौरे के दौरान सीजेएम ने वहां रह रहे सभी बच्चों से बातें की और उनको आ रही परेशानियों के बारे में पूछा। इस पर बच्चों ने बताया कि हमें यहां पर किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आ रही हैै। इसके बाद सीजेएम ने श्रद्धानंद अनाथ आश्रम के रसोई घर में जाकर खाने की गुणवत्ता को जाकर परखा एवं भोजन को लेकर बच्चों से बातचीत की। उन्होंने खाद्य सामग्री अर्थात मिनी चार्ट का विवरण जाना कि उन्हें प्रतिदिन सुबह, दोपहर, रात में भोजन के दौरान क्या क्या खिलाया जाता है। इसके बाद प्रत्येक बच्चे के कक्ष में जाकर उनको प्रदान की जाने वाली सुविधाएं जैसे उचित लाइट प्रबंध एवं साफ सफाई का जायजा लिया एवं स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया।