करनाल, 14 नवंबर (हप्र)
राज्यपाल एवं हरियाणा श्रवण एवं वाणी नि:शक्त जन कल्याण समिति के अध्यक्ष बंडारू दत्तात्रेय ने लोगों से अपील की है कि वे भी सांकेतिक भाषा (साइन लैंग्वेज) सीखें। इससे उन्हें बधिरों के साथ संवाद करने में आसानी होगी और बधिर भी खुद को समाज से जुड़ा महसूस करेंगे।
उन्होंने कहा कि साइन लैंग्वेज विश्वविद्यालय स्तर पर भी शुरू होनी चाहिए। राज्यपाल ने आज यहां बधिरों के साथ संवाद भी किया और उन द्वारा रखी गई मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने समिति द्वारा संचालित करनाल केंद्र के बच्चों को भी भ्रमण पर ले जाने के निर्देश उपायुक्त तथा उपाध्यक्ष एवं चेयरपर्सन को दिये।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज यहां माता प्रकाश कौर श्रवण एवं वाणी नि:शक्त जन कल्याण केंद्र में आयोजित सम्मेलन कक्ष उद्घाटन एवं बाल दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने केंद्र में करीब 25 लाख रुपये की लागत से बने सम्मेलन कक्ष का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि वे आज बाल दिवस पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल की जयंती पर भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। पंडित नेहरू को बच्चों के प्रति अपार स्नेह और प्यार था। बच्चों के प्रति ऐसी भावना हर व्यक्ति में होनी चाहिए। उन्होंने बधिर बच्चों को पूरी निष्ठा से पढ़ाने के लिये केंद्र के शिक्षकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
करनाल केंद्र की डिजिटल लैब की प्रशंसा
राज्यपाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सांकेतिक भाषा को एक भाषा विषय के रूप में मान्यता देकर लोगों से इसे सीखने का आह्वान करने के लिये उनका आभार जताया। श्री दत्तात्रेय ने समिति के करनाल केंद्र की डिजिटल लैब की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्र-छात्रायें इससे जुड़कर दुनिया को देख सकते हैं। राज्यपाल ने कहा कि पिछले दिनों पैरालिंपिक खेलों में 9 में से चार पदक हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा जीतना गर्व की बात है। बधिर युवाओं को भी खेलों के साथ-साथ फाइन आर्ट, क्राफ्ट जैसे विषयों को अपनाकर और आगे बढ़ना चाहिए।
बधिरों से किया सीधा संवाद
कार्यक्रम में राज्यपाल ने बधिर विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया। पांचवीं की राशि ने राज्यपाल से कहा कि उन्हें भी अन्य केंद्रों के विद्यार्थियों की तरह भ्रमण पर ले जाने की सुविधा प्रदान की जाये। इस पर राज्यपाल ने उपायुक्त और समिति की उपाध्यक्ष एवं चेयरपर्सन को इस बारे में जरूरी निर्देश दिये। नौवीं की रिया और 11 वीं के पीयूष ने खेलों के लिये कोच नियुक्त करने, आठवीं के कार्तिक ने कुकिंग कोर्स और नैन्सी ने फाईन आट्र्स के कोर्स आरंभ करने, कृष्ण ने 11-12वीं के विद्यार्थियों के लिए होस्टल सुविधा उपलब्ध कराने और अंजलि ने कौशल विकास संबंधी कोर्स शुरू करने की मांग रखी। इस पर राज्यपाल ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पूछा, प्रधानमंत्री ने कौन-सा अच्छा काम किया
राज्यपाल ने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिये कौन सा अच्छा काम किया है? इस पर छात्र कृष्ण ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने और देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू करने की बात कही। उपाध्यक्ष एवं चेयरपर्सन मेघा भंडारी ने समिति की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर करनाल, हिसार, गुरुग्राम और सिरसा के बधिर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। राज्यपाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों का सम्मानित किया। इस मौके पर डीसी, एसपी गंगा राम पूनिया, जिला भाजपा अध्यक्ष बृज भूषण, पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।