करनाल, 5 नवंबर (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एवं अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के संयुक्त सम्वयक ललित बुटाना ने कहा कि प्रदेश के किसान डीएपी खाद के लिए भटक रहे हैं और सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा। फसल बुवाई के समय हर साल डीएपी खाद की किल्ल्त होती है तो सरकार समय रहते क्यों नहीं जागती। ललित बुटाना ने कहा कि किसान हर साल धक्के खाने को मजबूर होता है और सरकार उसको अपने हाल पर छोड़ देती है। फसल बिजाई का समय निकला जा रहा है और किसान दिन भर लाइनों में लगने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तुरंत किसानों की सुध ले और सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध करवाये ताकि किसान कालाबाजारी में लुटने से बच सके।